अब शुरू हो गई गाय की ऑनलाइन बिक्री

अब शुरू हो गई गाय की ऑनलाइन बिक्री
Share:

नई दिल्ली : कहते हैं आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है. यह बात एक बार फिर साबित हो गई. एक ओर गौ हत्या काे राेकने के लिए जहां माेदी सरकार कड़े कदम उठा रही है, वहीं दूसरी तरफ अब गाय अॉनलाइन बिकने लगी है. बता दें कि ओएलएक्स की वेबसाइट पर अब गायाें के मालिक इनको 5 हजार से लेकर 2 लाख रुपए तक बेचते नजर आ रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि सरकार ने गाय की ऑनलाइन बिक्री की मंजूरी खेती, दूध व अन्य उद्देश्य के लिए दी है. हालांकि गाय की ऑनलाइन बिक्री में विसंगति भी सामने आई है. जिसमें विक्रेता ने अपनी गाय को बेचने के लिए शर्त रख दी. खबर केअनुसार वाराणसी के रवि शर्मा ने अपनी गाय की कीमत 75 हजार रुपए रखी थी. जब उससे गाय खरीदने के लिए संपर्क किया तो उसने कहा कि वो गाय को किसी दूसरी जाति और गरीब को नहीं बेचना चाहता.

बता दें कि इन दिनों गाय रखने वाले लोगों में भी खतरा पैदा हो गया है.गाजीपुर के भीम सिंह ने कहा कि वह अपनी गाय आधी कीमत में भी बाजार में बेचने काे तैयार है, क्योंकि इससे उसकी जान पर खतरा बना हुआ है. गत दो वर्षों में गौ हत्या के नाम पर कई लोगों को निशाना बनाया गया है. हाल ही में राजस्थान के भीलवाड़ा में एक शख्स को गौ रक्षकों ने कथित तौर पर पीट-पीट कर मार डाला गया. देश के अन्य हिस्सों में भी मारपीट की घटनाएं हुई है.

यह भी देखें

राष्ट्रीय पशु घोषित हो गाय, गोहत्या पर हो उम्रकैद : राजस्थान हाई कोर्ट की सिफारिश

केंद्र के नोटिफिकेशन पर मद्रास हाईकोर्ट ने लगाई रोक

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -