लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जल्द ही बेसिक शिक्षा विभाग के कवर पेज को भगवा रंग में रंगती हुई नजर आएंगी. इस योजना के पीछे भगवा रंग का वैज्ञानिक कारण भी बताया जा रहा हैं, भगवा रंग से बच्चों में सकारात्मक उर्जा के विकास होने की बात की गई हैं. इस के साथ "पढ़ेगा प्रदेश तो बढ़ेगा प्रदेश", "पढ़ेगा बच्चा तो बढ़ेगा चच्चा" का स्लोगन भी दिया जाएगा. प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ इसके लिए योजना बन चुकी हैं, और उस पर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ की मुहर लगना ही शेष रह गया हैं.
अगले सत्र (2017-2018) से देखा जाएगा बदलाव...
-2017-2018 के लिए जारी होने वाली किताबों में बदलाव किया जाएगा.
-इसमें फ्रंट कलर भगवा कलर होगा, जिसमें एक ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो दूसरी तरफ डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की फोटो और बीच में स्लोगन होगा, 'पढ़ेगा प्रदेश तो बढ़ेगा प्रदेश.'
-इसके अलावा कवर पेज के अंदर साइड नेचुरल ग्रीन कलर होगा, जिसमें प्रकृति की सुन्दरता को दिखाया जाएगा.
भारतीय जनता पार्टी ने यह कहा...
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने बताया- "अगर ऐसा हो रहा है तो कुछ गलत नहीं है. इससे बच्चों में आगे बढ़ने की चाहत होगी.
मुफ्त किताब, जूता, मोजा, बैग देकर सीएम योगी ने पूरी तरह से शिक्षा को बढ़ावा दिया है. मसला भगवा रंग को नहीं, बल्कि सकारात्मक सोच के साथ बच्चों को पढ़ाने का है.
यें भी पढ़ें-
फिलीपींस में हुआ रामलीला का भव्य आयोजन