जी हाँ आज की दुनिया में क्या संभव नहीं है सबकुछ मुमकिन है लेकिन अगर आप अब भी इस बात को नहीं मानते तो इस खबर को पढ़कर मान जाएंगे। कमर्शियल विमानों को ऊर्जा प्रदान करने वाले अक्षय ईंधन की मात्रा बहुत ही कम है। ऐसी स्तिथि को मद्देनज़र रखते हुए जल्द ही एक ख़ास किस्म का विमान ईंधन तैयार किया जाएगा जो की पेड़ो के जरिए ईंधन की समस्या का समाधान कर देगा। यह ख़ास किस्म का ईंधन पेड़ो के इस्तेमाल से तैयार किया जाएगा। विमान के लिए ईंधन का उत्पादन पेड़ो की डालियो पर होगा। यह हम नहीं कह रहे है।
दरअसल हम बात कर रहे है आस्ट्रेलिया की। जी हाँ आस्ट्रेलिया के गोंद के पेड़ो का इस्तमाल कम कार्बन उत्सर्जन वाले अक्षय ईंधन के उत्पादन के लिए उपयोग किया जाएगा। द आस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी के प्रमुख रिसर्चर कास्टर्न कुल्हेम ने बताय की अगर हम लोग विश्वभर में दो करोड़ हेक्टेयर में युकलिप्टस लगाए तो विमान उद्योग के पांच फीसदी के लिए पर्याप्त जेट ईंधन का उत्पादन हो सकेगा।
यह जानवर यौनक्रिया के बाद त्याग देता है अपना पेनिस