भारतीय एयरटेल एव आईडिया सहित देश की सात दुसंचार ऑपरेटरों के मोबाइल फ़ोन ग्राहकों की शंख्या 56.8 लाख से बढ़कर 89.52 करोड़ के पर पहुंच गयी.
वैसे आंकड़ों पर नज़र रखी जाये तो दिसंबर 2016 तक एक और नयी दूर संचार कंपनी jio ने भी दूर संचार में अपनी सेवाओं को देना चालू किया. अगर मार्च 2017 के अंत तक मोबाइल ग्राहकों की संख्या जिओ के कस्टमर को अलग करके देखे तो 82.31 करोड़ है.
सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया COAI के आंकड़ों की माने तो मार्च 2017 के अंत में मोबाइल कनेक्शन धारको की संख्या 89.52 करोडो के पार कर जाएगी. मार्च महीने में ही 56.8 लाख यूजर की बढ़ोतरी हुई है. वैसे ऐसा इसलिए भी हो सकता है कि रिचार्ज के प्लान्स काफी सस्ते हो गये है. अब लोगो को बिना इंटरनेट डाटा के खर्च की परवाह किये बिना इंटरनेट का लाभ ले सकते है.
निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.
जोर पकड़ने लगी BSNL और MTNL के विलय की मांग
BSNL का SSS ऑफर लांच, अब होगा असली मुकाबला!
BSNL का नये ऑफर के साथ, अब "दिल खोल के बोल "
Jio के प्लान्स पर BSNL का "नहले पे दहला"
किस दूर संचार ओपेरटर के पास सबसे ज्यादा ग्राहक है?