अगर आप संकट के समय में मंगलवार के दिन हनुमानजी को प्रसन्न करने के लिए विशेष उपाय करें तो कुछ ही समय में आपकी किस्मत बदल सकती है और आपके कष्ट का निवारण हो सकता है.
जानिए ऐसे उपाय के बारे में जिससे आपकी हर मनेकामना पूरी होने के साथ-साथ हर कष्ट से छूटकारा मिल जाएगा.
1-अगर आप हनुमान जी को खुश करना चाहते है तो मंगलवार के दिन शाम के समय हनुमान जी को केवड़े का इत्र व गुलाब की माला चढ़ाएं. इससे वो जल्द ही आपकी मनोकामना पूर्ण कर देगें.
2-अपनी जीवन की सभी समस्याओं के निवारण के लिए रोज या मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर जाकर राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें. आपके सभी कष्ट दूर हो जाएगें.
3-अगर आप पर मंगल के दोष लगे है तो मंगलवार के दिन लाल मसूर की दाल किसी जरुरतमंद को दान करें इससे आपकें मंगल के दोषों में शांति हो सकती है.
4-मंगल गंह के प्रसन्न करनें के लिए शिवलिंग में लाल रंग का फूल अर्पित करें
5-किसी ऐसे तालाब या सरोवर पर जाएं, जहां मछलियां हो. वहां पहुंचकर मछलियों को आटे की गोलियां बनाकर खिलाएं. यह उपाय हर रोज किया जा सकता है. इससे आपके घर में खुशियों का आगमन होगा.
6-मंगलवार के दिन सुबह के दिन एक धागे में चार मिर्चे नीचे डालकर उसके ऊपर नींबू डालें और फिर उसके ऊपर तीन मिर्चे और लगाएं. इसके बद इसे घर और व्यवसाय के दरवाजे पर लटका दें. इससे नकारात्मकता खत्म हो जाएगी और सकारात्मकता का संचार होगा.
मंगल दोष दूर करने के कुछ सरल उपाय
सपने में प्राप्त करे हनुमानजी कृपा
हनुमानजी रोकते है घर में बुरी ताकतों को आने से