दोस्तों इस वर्ष 5 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा है, और हिन्दू धर्मो में ऐसी मान्यता है की अगर शरद पूर्णिमा की रात में चन्द्रमा के उजाले में खीर बानाया जाए और उस खीर को पूरी रात चंद्रमा के सामने रखें ऐसी मान्यता है की शरद पूर्णिमा की रात में अमृत बरसता है और वह अमृत खीर पर पड़ने से वह खीर भी अमृत बन जाता है और उस खीर का सेवन करने से मनुष्य के सारे कष्ट, रोग दूर हो जाते है. ये तो रही बात खीर की, अब हम 5 अक्टूबर (शरद पूर्णिमा) के दिन राशि के बारे जानेंगे की इस दिन आपकी राशि में चंद्रमा का कैसा प्रभाव पड़ेगा ये जानेंगे.
मेष:- मेष राशी वाले शरद पूर्णिमा के दिन 5कन्याओं को खीर खिलाएं और दक्षिणा में उन्हें 1-1 पसरी चावल देंकर विदा करें.
मिथुन:- इस राशि के लोग अगर नौकरी या प्रमोशन पाना चाहते है तो शरद पूर्णिमाँ के दिन चावल और दूध का दान करें लाभकारी सिद्ध होगा.
कर्क:- इस राशि के लोग शरद पूर्णिमा के दिन दूध में मिश्री मिलाकर माता लक्ष्मी को अर्पित करें और प्रसाद के रूप में बाँट दें शुभ होगा.
सिंह:- इस राशी के लोग शरद पूर्णिमा के दिन गुड़ का दान करें, धन प्राप्ति का योग बन सकता है.
कन्या:- इस राशि के लोग छोटी छोटी उम्र की कन्याओं को भोजन अथवा खीर खिलाएं लाभकारी परिणाम मिलेगा.
तुला:- इन राशि वालो को मंदिरों में दूध और चावल का दान करना चाहिए, अगर हो सके तो गाय के घी का भी दान करें.
वृश्चिक:- इस राशि के लोगो को मंगल गृह की शान्ति के लिए शरद पूर्णिमा के दिन मंगल से सम्बन्धित वस्तुओं व कन्याओं को दूध व चांदी का दान करना चाहिए.
धनु:- इन राशि वालो को पीले कपड़े में चने रखकर मंदिर में दान करना चाहिए, ऐसा करने से इनकी मुराद पूरी होगी.
मकर:- इन राशि के लोगो को बहती नदी में चावल बहाना चाहिए, ऐसा करने से इनकी हर इच्छाएं पूरी होगी.
कुम्भ:- इन राशि वालो को कपड़ा और भोजन गरीबो में दान करना चाहिए, और नेत्रहीन लोगो को भोजन भी करवाना चाहिए ऐसा करने से आपको अपार मन की शान्ति मिलेगी.
अगर नहीं हो रही आपकी शादी तो इसके पीछे का कारण जान लें
भगवान शिव के ये स्त्रोत करेंगे आपकी दरिद्रता को दूर
इन चीजों से जल्द प्रसन्न होकर भगवान शिव मनोवांछित फल प्रदान करते है
यदि आपके भी है ऐसे कर्म, तो हो जाइए सावधान