दक्षेस सम्मेलन की सफलता पर नवाज को नहीं भरोसा

दक्षेस सम्मेलन की सफलता पर नवाज को नहीं भरोसा
Share:

लंदन : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को इस्लामाबाद में होने वाले दक्षेस शिखर सम्मेलन की सफलता को लेकर भरोसा नहीं है। दरसअल यह स्थिति उत्पन्न हुई है, भारत के उरी में हुये सेना मुख्यालय पर आतंकी हमले के बाद। नवाज को यह चिंता सता रही है कि कहीं पाकिस्तान में होने वाले शिखर सम्मेलन में सभी सदस्य देश हिस्सा लंेगे या नहीं।

गौरतलब है कि कश्मीर के उरी सेक्टर स्थित भारतीय सेना के मुख्यालय पर हुये आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान विश्व के लगभग सभी देशों के लिये आंखों की किरकिरी बन गया है। भारत के साथ ही अमेरिका और अन्य सभी बड़े देशों ने पाकिस्तान को आतंकवाद के मामले में पाकिस्तान को फटकार लगाई है।

भारत ने तो पाकिस्तान में होने वाले दक्षेस शिखर सम्मेलन का बायकाॅट करने का भी ऐलान कर दिया है। हालांकि अभी इसकी अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा है कि उन्हंे उम्मीद है कि इस्लामाबाद में होने वाले शिखर सम्मेलन में सभी सदस्य देश हिस्सा लेंगे। सम्मेलन नवंबर माह की 9 एवं 10 तारीख को आयोजित होगा और इसकी तैयारियां पाकिस्तान में होना शुरू हो गई है।

भारत के खिलाफ नवाज शरीफ ने रची नई...

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -