अभी पिछले दिनों दुनिया की दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एप्पल को अपने आईफोन को स्लो करने को लेकर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. इसके बाद कंपनी के खिलाफ कई केस भी दर्ज कराए गए. हालांकि इसके बाद कंपनी ने बैटरी की लाइफ बढ़ाने के चलते फोन स्लो करने की बात स्वीकारी थी. लेकिन एक बार फिर कुछ यूजर्स ने अपना आईफोन स्लो होने की बात कही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एप्पल के Spectre पैच की वजह से कुछ आईफोन स्लो हो रहे हैं.वहीं एप्पल ने इस बात पर अभी तक चुप्पी साध रखी है. बताया जा रहा है कि आईफोन में यह पैच मेल्टडाउन और Spectre बग के कारण आने वाली समस्याओं से बचने के लिए लाया गया है. एक टेक्निकल विशेषज्ञ का कहना है कि इस पैच के आने से पहले और बाद की तुलना में फोन की परफॉर्मेंस 50 पर्सेंट स्लो हो गई है.
गौरतलब है कि अभी हाल ही में हुए आईफोन को स्लो करने वाले विवाद के बाद कमपनी ने बैटरी रिप्लेसमेंट का प्रोग्राम शुरू किया है. इसके तहत कंपनी ने बिना वारंटी वाले फोन यूजर्स के लिए भी बैटरी के दाम कम कर दिए है.
यहाँ देखें दिनभर की ताजा टेक्निकल अपडेट्स
हमारे दिमाग में मौजूद एक एसिड करता है यादों को व्यवस्थित
दुनिया के पीसी कारोबार में HP ने मारी बाजी