इंदौर : आॅनलाईन खरीदी करने वाले किस तरह से ठगे जाते है इसका उदाहरण एक बार फिर सामने आया है। बताया गया है कि जिस व्यक्ति ने अपनी पत्नी और प्यारी बच्ची के लिये आनलाईन खिलौना खरीदकर भेजा था, लेकिन जब बाॅक्स खोला गया तो उसमे खिलौना तो नहीं लेकिन कागज जरूर निकले। मामला महू में रहने वाले इंजीनियर रितेश परसवादिया के साथ जुड़ा हुआ है।
उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी पालनगर देवास स्थित अपने मायके में है। तीन माह पहले ही उनकी पत्नी ने बच्ची को जन्म दिया है, तभी से वह मायके में है। चुंकि रितेश अपनी पत्नी व बालिका को सरप्राइज गिफ्ट भेजना चाहते थे इसलिये उन्होंने पेटीएम के जरिये 150 रूपये से अधिक का खिलौना बुक कर देवास स्थित ससुराल का पता दे दिया।
रितेश के अनुसार देवास जब पार्सल पहुंचा, जब उसे डिलिवरी ब्वाॅय के सामने ही खोला गया तो बाॅक्स में खिलौना तो नहीं बल्कि कागजों का ढेर जरूर निकला। हालांकि पार्सल लाने वाला व्यक्ति कुछ बता नहीं सका लेकिन रितेश को जरूर पछतावा हो रहा है कि उन्होंने आॅनलाईन शाॅपिंग की ही क्यों।