केवल इन्ही राशि के व्यक्ति ही नीलम धारण करें वरना हो जाओगे दिवालिया

केवल इन्ही राशि के व्यक्ति ही नीलम धारण करें वरना हो जाओगे दिवालिया
Share:

व्यक्ति अपने ग्रहों की शांति के लिए रत्न धारण करते है इन सभी रत्नों का बहुत महत्व होता है. इन्ही रत्नों में एक रत्न होता है नीलम जो कि शनिदेव का रत्न माना जाता है इस रत्न के विषय में मान्यता है कि यह बहुत ही प्रभावशाली रत्न है जिसका प्रभाव व्यक्ति को शुभ या अशुभ फल प्रदान करता है. आइए जानते है इस रत्न की क्या विशेषता और लाभ है?

शुभ-अशुभ – इस रत्न के विषय में कहा जाता है कि यह जिस व्यक्ति को सूट करता है वह राजा बन जाता है किन्तु जिसे यह सूट नहीं करता वह दिवालिया हो जाता है.

किस राशि के लिए – नीलम मकर, कुम्भ, वृष और तुला राशि के व्यक्ति धारण कर सकते है. और जिन व्यक्तियों का जन्म सितम्बर माह में हुआ है उन्हें भी नीलम धारण करना शुभ होता है.

नीलम का प्रभाव

जिन व्यक्तियों में धैर्य की कमी होती है और किसी भी कार्य में जल्दबाजी करते है उन्हें नीलम धारण करना लाभदायक होता है.

नीलम धारण करने वाले व्यक्ति की वाणी मधुरता होती है और उसकी बौद्धिक क्षमता, तार्किक क्षमता व संस्कारों में बढ़ोतरी होती है.

वह स्त्री या पुरुष जो हमेशा तनाव में रहते है उन्हें नीलम धारण करना चाहिए. इससे आपतनावमुक्त होते है.

जिन व्यक्तियों का लग्न मेष व तुला होता है यदि वह नीलम धारण करते है तो यह उनका भाग्योदय करता है.

वह व्यक्ति जो मकर व कुंभ लग्न के होते है उन्हें नीलम धारण करने पर अपने कार्य में प्रगति प्राप्त होती है.

जो व्यक्ति नीलम धारण करता है उनका मन शांत रहता है.

 

शनिवार की सुबह इस पौधे को लगाएं अपने घर में होगी बरकत ही बरकत

सिर्फ 5 इलायची का यह उपाय मनचाही इच्छा को पूरा करता है

आपको धनवान बना सकती है ये साधारण सी दिखने वाली दूर्वा

काले मुंह के वानर से जल्दी प्रसन्न हो जाते है भगवान हनुमान

 

 

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -