ओप्पो के नये स्मार्टफोन ओप्पो 11 एव 11 प्लस का आधिकारिक रूप से टीजर को लांच किया गया. इस टीजर में सामने आये स्मार्टफोन के फीचर तो चलिए देखते है कि क्या है खास आने वाले ओप्पो के इस स्मार्टफोन में.
कंपनी ने अपने स्मार्टफोन में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले एमोलेड डिस्प्ले प्रोटेक्शन के साथ दिया गया है. परफॉर्मन्स अस्पेक्ट से देखे तो यह स्मार्टफोन काफी अच्छा है. इसमें मल्टीटॉस्किंग के लिये 4 जीबी रैम एव प्रोसेसर ओक्टा-कोर स्नैपड्रेगों 660 प्रोसेसर का उपयोग लिया गया है.
आर 11 में एक शानदार ड्यूल कैमरा सेटअप दिया है. 20 मेगा पिक्सल और 16 मेगा पिक्सल का रियर कैमरा दिया है. स्मार्टफोन पॉवर सप्लाई के लिये 2900mAh की बेटरी व ओपेरटिंग सिस्टम 7.1.1 नूगा दिया है.
मीडिया स्टोरेज के लिये इनबिल्ट स्टोरेज क्षमता 64 जीबी मौजूद है. जिसे एसडी कार्ड के मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.
क्या 5 मिनट में होगा स्मार्टफोन चार्ज ?
Xiaomi के इस स्मार्टफोन ने 30 लाख यूनिट के रिकॉर्ड को छूआ !
Xiaomi ने मी मैक्स के अपग्रेड वर्जन को पेश किया !
xiaomi ने अपना नया स्मार्टफोन 16 मेगापिक्सल एव 4 जीबी रैम के साथ पेश किया
फेसबुक पर अब नहीं आयेगी ट्रैंडिंग स्टोरीज ढूढ़ने में दिक्कत !