चीनी कंपनी का नया स्मार्टफोन ओप्पो आर11 के बारे में काफी सारी जानकारी अपने पहले ही सुनी होगी. पहले की जानकारी में ये ओप्पो आर11 एव 11प्लस को 10 जून लांच किया जा सकता है.
कंपनी ने अपने इस फ़ोन को चीन के सर्टिफिकेशन साइट टीना पर लिस्टेड किया है. कंपनी ने आधिकारिक रूप से अपने आने वाले स्मार्टफोन के वीडियो टीजर आधिकारिक रूप से जारी किया.
इस वीडियो की सबसे पहले जानकारी माय स्मार्टप्राइस के द्वारा दी गयी. कंपनी के आधिकारिक टीजर में नये स्मार्टफोन की झलक देखने को मिलती है. टीजर के आधार पर स्मार्टफोन के काफी सारे फीचर सामने आये है.
उसमे से सबसे पहले है ड्यूल कैमरा सेटअप. इसमें क्वर्ड एंटीना का इस्तेमाल हुआ है. इसमें आने वाले कलर वैरिएंट पिंक, गोल्ड और ब्लैक कलर भी शामिल है.
डिजाइन के मामले में यह कहा जा सकता है की इसके स्पेसिफिकेशन की पहले बताई गयी जानकारी सही थी.
निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.
सैमसंग के इस आने वाले स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा होने का दावा !
सैमसंग गैलेक्सी C10 के तस्वीरें लीक !
असूस के जेनपैड 3 एस 8.0 के स्पेसिफिकेशन !
असूस ने लांच किया न्यू टेबलेट !
सैमसंग के एसएम-जी 9298 में 12 मेगा पिक्सल का खास कैमरा !