पीएम मोदी दुनिया के ताकतवर टॉप 10 लोगों की सूची में हुए शामिल

पीएम मोदी दुनिया के ताकतवर टॉप 10 लोगों की सूची में हुए शामिल
Share:

नई दिल्ली : यह हम भारतवासियों के लिए गर्व की बात है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे ज्यादा ताकतवर दस नेताओं की सूची में शामिल किए गए हैं. पत्रिका फोर्ब्स द्वारा इस वर्ष भी दुनिया के टॉप 10 प्रभावशाली लोगों की सूची जारी की है, जिसमें शी जिनपिंग दुनिया को सर्वाधिक प्रभावशाली व्यक्ति माना गया.मोदी इस सूची में 9वें क्रम पर हैं.

उल्लेखनीय है कि फोर्ब्स की इस सूची में कुल 75 लोगों की रैंकिंग की गई है. फोर्ब्स ने सूची जारी कर बताया कि ऐसे तो दुनिया में धरती पर 7.5 अरब लोग रहते हैं, लेकिन इन 75 लोगों ने दुनिया को बदलने का बीड़ा उठाया है और फोर्ब्स की सूची में जगह बनाने में सफल हुए हैं.नरेंद्र मोदी भी उन लोगों की सूची में शामिल हैं जिन्होंने अपने दम पर दुनिया बदलने का काम कर रहे हैं. स्मरण रहे कि पीएम मोदी फेसबुक पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेताओं की सूची में भी शामिल हैं. मोदी को फेसबुक पर 4 करोड़ लोग फॉलो करते हैं.

बता दें कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को पछाड़ते हुए शी जिनपिंग दुनिया की सबसे ताकतवर हस्ती बनने में सफल रहे हैं. जबकि पीएम मोदी मोदी इसमें फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (13वीं रैंक), ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे (14वीं रैंक), चीनी प्रधानमंत्री ली केकियांग (15वीं रैंक) और एपल के सीईओ टिम कुक (24वीं रैंक) से आगे हैं.फ़ोर्ब्स की सूची इस प्रकार है. 1. शी जिनपिंग, चीन के राष्ट्रपति 2. व्लादिमिर पुतिन, रूस के राष्ट्रपति 3. डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के राष्ट्रपति 4. एंजेला मर्केल, जर्मनी की चांसलर 5. जेफ बेजोस, अमेजन के फाउंड6. पोप फ्रांसिस, रोमन कैथोलिक चर्च 7. बिल गेट्स, बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के कॉफाउंडर 8. मोहम्मद बिन सलमान, क्राउन प्रिंस सऊदी अरब 9. नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री भारत 10. लैरी पेज, एल्फाबेट के कॉफाउंडर के नाम शामिल हैं.

यह भी देखें

सूचना आयोग ने माँगा पीएम की विदेश यात्रा के खर्च का ब्यौरा

19 मई को पीएम वैष्णो देवी वैकल्पिक मार्ग का शुभारम्भ करेंगे

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -