नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रविवार को देशवासियों को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी. पीएम मोदी ने अपने दिवाली संदेश में अप्रयत्क्ष रूप से देशवासियों को इस पर्व पर स्वदेशी अपनाने की अपील की. पीएम ने देश के नाम वीडियो संदेश जारी कर शुभकामनाएं दी. जिसमे पीएम ने कहा है कि खरीदारी करते वक्त यह सोचना चाहिए कि त्यौहार में खरीदी जा रही चीजों से देश के किसी नागरिक को फायदा मिल सके.
1000 करोड़ के कर्ज वसूली के लिए एसबीआई करेगी 11 खातों की नीलामी
प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे देश में बनी पूजन सामग्री से लेकर दीये तक की खरीदारी से देश के कुछ नागरिकों को फायदा होता है और उनके चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. पीएम मोदी ने कहा कि, आप जो खरीद रहे है उससे किसी के चेहरे पर खुशी आएगी और गरीब से गरीब को लाभ होगा तो मेरी खुशी अधिक बढ़ जाएगी, इस पवित्र पर्व के लिए मैं आप सबको हृदयपूर्वक बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं.
दीवाली पर शॉपिंग करने से पहले अपने क्रेडिट कार्ड के बारे में जान लें ये खास बातें
आइए इस दीपावली को कुछ ख़ास बनाए, जो हमसे दूर है कहीं उन्हें भी अपने हर्षोल्लास का भागी बनाए।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) November 4, 2018
इस दीपावली, आपके दियें किसी के चहरे पर ख़ुशी ला सकते है, आपके नए कपड़े किसी के घर में रोशनी ला सकते है।
इस दीपावली अपने देशवासियों के साथ ख़ुशी बाँटे। pic.twitter.com/7ZaWoECTVA
प्रधानमंत्री मोदी के इस शुभकामना संदेश को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने ट्वीट करते हुए साझा करते हुए देशवासियों को शुभकामनाएं दी है. नड्डा ने ट्वीट में लिखा, आइए इस दीपावली को कुछ ख़ास बनाए, जो हमसे दूर है कहीं उन्हें भी अपने हर्षोल्लास का भागीदार बनाए. इस दीपावली, आपके दीप किसी के चहरे पर ख़ुशी ला सकते है, आपके नए कपड़े किसी के घर को रोशन कर सकते हैं, उन्होंने आग्रह किया कि इस दिवाली की ख़ुशी देशवासियों के साथ बाँटे.
खबरें और भी:-
अगर इन बातों का नहीं रखा ध्यान तो आपकी ज्वेलरी हो जाएगी जब्त
बिना जोखिम के बढ़ाना चाहते हैं पैसा, तो यहाँ करें निवेश
क्या आप भी बढ़ाना चाहते हैं अपनी क्रेडिट लिमिट, तो इन चीज़ों का रखें ध्यान