नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल में बाढ़ का मुआयना करने और बाढ़ पीड़ितों का दर्द बाटने के लिए आज केरल जाएंगे। यह जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर के साझा की है।
केरल में बाढ़: बाढ़ ने लिया रौद्र रूप बस सेवाएं ठप, कई जगह रेड अलर्ट
अपने ट्वीट में पीएम मोदी ने यह भी कहा कि उनकी कुछ देर पहले ही केरल के सीएम श्री पिनरायी विजयन से फ़ोन पर बात हुई है। इस वार्तालाप में हमने केरल में बाढ़ के हालत और पीड़ितों को बचाने के लिए चलाये जा रहे बचाव अभियान के बारे में जानकारी ली। उन्होंने यह भी बताया कि वे आज शाम में केरल के लिए निकलेंगे।
केरल के लिए राहुल ने मांगी मदद, पीएम मोदी को किया फ़ोन
आपको बता दे कि केरल में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश और बाढ़ ने अपना कहर बरसा रखा है। अधिकतर इलाकों में बाढ़ का पानी भर गया है जिससे स्थिति और ज्यादा गंभीर होती जा रही हैं। इसी के साथ अब तक बाढ़ और बारिश से जुड़े हादसों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 94 पहुंच चुकी है और राज्य के कई जिलों में रेड अलर्ट भी घोषित किया गया है। इसके अलावा बाढ़ के कारण कोच्चि एयरपोर्ट को भी 26 अगस्त तक के लिए बंद कर दिया गया है।
ख़बरें और भी
केरल : बाढ़ से हालात हुए गंभीर, मरने वालों की संख्या में हुई बढ़ोतरी
केरल पर गहराता संकट, मौसम विभाग ने जताई अगले 48 घंटों में भारी बारिश की आशंका
ओणम सेलिब्रेशन का असली मजा लेने आप जा सकते हैं इन तीन जगहों पर