नई दिल्ली: प्रधान मंत्री ने टैक्स अधिकारियों से कहा है कि वह अघोषित संपत्ति को पकड़ने के लिए डाटा एनालेसिस की मदद लें, साथ ही यह भी कहा कि GST का फायदा आम लोगों के अलावा उन कारोबारियों को भी मिले जिनका टर्नओवर 20 लाख से कम है और वह नए टैक्स सिस्टम से जुड़े हैं. प्रधान मंत्री ने कहा कि अफसर कि वह टैक्स से जुड़े मामलों की पेंडेंसी को जल्द से जल्द खत्म करें. इसके अलावा टैक्स अधिकारी ऐसा माहौल बनाएं जिससे ईमानदार टैक्सपेयर्स का विश्वास बढ़े, PM ने कहा है वह ईमानदार टैक्सपेयर्स से मित्रवत पेश आना चाहिए, अधिकारियों को कोशिश करनी चाहिए कि भारत टैक्स कंम्पलाइंस सोसाइटी बने.
प्रधानमंत्री ने राजस्व ज्ञान संगम के दूसरे साल के कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कहा कि जीएसटी के बाद दाम कम होने का फायदा कैसे आम आदमी को मिले इसके लिए उन्हें काम करना चाहिए. इस कार्यक्रम में डायरेक्ट और इनडायरेक्ट टैक्स विभाग के अधिकारी शामिल थे.
वही कार्यक्रम के बाद सीबीईसी ने एक ट्वीट कर जानकारी देते हुआ कहा कि,मोदी ने कहा है कि कर अधिकारी ईमानदार करदाताओं से मित्रता के साथ पेश आएं.
जानिए क्या चल रहा है हमारे देश की राजनीती में, पढिये राजनीतिक पार्टी से जुडी ताज़ा खबरें
यूनिटेक लिमिटेड के प्रमोटर संजय चंद्रा की जमानत पर होगा विचार