नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले पीएनबी बैंक घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी के अच्छे दिन अब ख़त्म होते नजर आ रहे है। कुछ दिनों पहले ही भारत सरकार ने नीरव मोदी समेत अन्य भगोड़ों पर नकेल कसने के लिए एक नया कानून बनाया था और अब हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नीरव मोदी को एक बड़ा झटका देते हुए उसकी 637 करोड़ रुपये की संपत्ति और कई बैंक एकाउंट्स को जब्त कर लिया है।
मुनि तरूण सागर जी 'अच्छे दिन' को लेकर कही थी यह बात
आरोपी नीरव मोदी की यह सम्पत्तियाँ मुख्य टूर पर 5 विदेशी बैंक खतों से जब्त की गई है। इसेक साथ ही हांगकांग से उनकी 22.69 करोड़ रुपये की डायमंड ज्वेलीरी भी जब्त कर के भारत लाई जा रही है। नीरव मोदी का दक्षिण मुंबई स्थित एक फ्लैट भी जब्त कर लिया गया है जिसकी कीमत तक़रीबन 19.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है। जिन पांच देशों से नीरव मोदी की सम्पत्तियाँ जब्त की गई है उनमे सबसे ज्यादा रकम सिंगापुर और लंदन से जब्त की गई है।
PNB घोटाला : अब नीरव मोदी की बहन के खिलाफ भी नोटिस जारी, जल्द होगी कोर्ट में पेशी
आपको बता दें कि नीरव मोदी ने भारत के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक में 13,000 करोड़ की धोखाधड़ी की है जिसके वे मुख्य आरोपी है। इसके साथ ही उस पर बैंकिंग उपकरणों का अनुचित तरीके से उपयोग करने के भी कई आरोप लगे है। गौरतलब है कि नीरव मोदी भारत का एक जाना माना हीरा व्यापारी है जिसे एक वक्त पर डायमंड की दुनिया का बेताज बादशाह भी कहा जाता था।
ख़बरें और भी
नीरव मोदी को घोटाले के जवाब के लिए अदालत से मिला एक महीने का समय
BJP खेल रही है 'नीरव उड़,माल्या उड़' : कांग्रेस
देश के सबसे बड़े बैंक घोटाले से जूझने के बाद PNB उठायेगी एक बड़ा कदम, फर्जी खातों को करेगी नीलाम