PSEB (पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कक्षा दसवीं के टॉपर्स की लिस्ट जारी कर दी है. यह मेरिट लिस्ट मंगलवार से छात्र बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर देख सकते है. एक न्यूज़ चैनल से बातचीत के दौरान पंजाब बोर्ड के चेयरमैन बलबीर सिंह ने इस बात की पुष्टि की है कि छात्रों और अध्यापको के लिए दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम 23 को उपलब्ध कराये जायेगे. इन परिणामो को बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर मंगलवार की सुबह 9 बजे से देखा जा सकेगा.
इसी साल हुए विधानसभा चुनाव के कारण कक्षा दसवीं की परीक्षा बोर्ड ने लेट कराई थी. 14 से 29 मार्च तक बोर्ड ने 10वीं कक्षा की परीक्षा आयोजित की थी.
इस तरह चेक करें अपना परिणाम
अपना परिणाम देखने के लिए PSEB की वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएँ.
वेबसाइट पर पहुंचने के बाद रिजल्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
वहां आपको अपना रोल नंबर डालने के लिए एक बॉक्स आएगा, अपना रोल नंबर वहां डालें. आप चाहें तो अपना नाम या अपनी ईमेल आईडी डाल के भी चेक कर सकते हैं.
आप परिणाम को कॉपी या प्रिंट कर सकते हैं.
इससे पहले बारहवीं कक्षा का परिणाम 13 को घोषित किया गया था. इस बार का 12 कक्षा का परिणाम पिछली बार के परिणाम से 15% कम रहा. इस बार केवल 62.36 फीसदी परिणाम रहा. इसमें लड़कियों की पास प्रतिशत 72.59 % है तो लड़कों की 54.42. कक्षा 12वीं में किसी भी विषय में फेल हुए 63 हज़ार छात्रों की 23 जून को फिर से परीक्षा आयोजित की जायेगी. इससे पहले pseb केवल विज्ञान विषय के छात्रों के लिए यह परीक्षा आयोजित करता था. इस परीक्षा का परिणाम केवल 10 दिन के भीतर घोषित किया जायेगा.
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड-ओपन स्कूल 10वीं, 12वीं के परीक्षा परिणाम हुए जारी
जानिए: कब आएगा CBSE 2017 बोर्ड एग्जाम रिजल्ट
TBSE Results 2017 :12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी