पेशेवर कुश्ती लीग (पीडब्ल्यूएल) के शुरुआती मुकाबले में ओलिंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक की अगुवाई वाली मुंबई महारथी की टीम ने दिल्ली सुल्तान्स की टीम को 5-2 से पराजित किया. इस मुकाबले में मुंबई की कप्तान साक्षी ने टॉस जीतने के साथ ही दिल्ली के कप्तान सुशील कुमार के भार वर्ग को ब्लॉक कर दिया. सुशील के नहीं खेलने से दिल्ली सुल्तान्स की टीम कमजोर हो गई.
साक्षी ने अपने शानदार खेल से मोनिया को 18-2 से हरा कर टीम के लिए जरूरी चौथा अंक हासिल किया. गौरतलब है कि शुरूआती 4 मुकाबलों के बाद दोनों टीमें 2-2 से बराबरी पर थी. साक्षी ने 62 किग्रा के पहले दौर में 10-2 से बढ़त बना कर यह मुकाबला अपने नाम कर लिया था. वहीं दिल्ली ने महिला वर्ग में ओडुनाओ को ब्लॉक किया.
इस मैच के एक मुकाबले में मुंबई के सतेंदर मलिक ने हितेंदर को 7-6 से हराकर अपनी टीम को बढ़त दिलाने में मदद की. आपको बता दें कि मुंबई की तरफ से साक्षी मलिक के अलावा आंद्रेई सीमा, वेस्कन सेंथिया, सतेंदर मलिक और सोसलान रामलोव ने भी अपने-अपने मुकाबलों में जीत दर्ज की.
स्कीइंग में भारत के लिए इस खिलाड़ी ने रचा इतिहास
PBL: वर्मा बंधू मुकाबले में जीते सौरभ वर्मा
लिएंडर पेस ने दिए संन्यास के संकेत
फिलेंडर ने कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान