कहा जाता हैं पान के पत्ते हिंदू धर्म में लगभग सभी कार्यों में शुभ माने जाते है और तो और पूजा-पाठ से लेकर किसी भी शुभ कार्य में पान के पत्ते को जरूर शामिल किया जाता है. ऐसे में ऐसा भी कहा जाता है कि समुद्र मंथन के समय पहली बार पान के पत्ते को उपयोग में लिया गया था और तब से ही यह पत्ता हर शुभ कार्य में उपयोग होने लगा हैं. ऐसे में आज हम आपको पान के पत्ते से किए जाने वाले उपाय के बारे में, जिसे करने के बाद आप अमीर हो जाएंगे और आपके घर में सुख शान्ति का वास होगा.
- कहा जाता हैं गणेश जी को पान पर केसर रखकर चढ़ाने से जीवन में सभी संकटों से मुक्ति मिल जाती हैं.
- कहते हैं पान का सेवन करने के लिए बुधवार का दिन ही शुभ होता है और साथ ही इस दिन पान का सेवन करने से आत्मविश्वास भी बढ़ जाता है.
- यह भी मान्यता हैं कि पान के पत्तों को अगर आप घर के मुख्य द्वारा पर लटका देते हैं तो इससे घर की नकारात्मकता खत्म होने लगती है लेकिन यह भी ध्यान रहे कि हर दिन इन पत्तों को बदलते रहना चाहिए क्योंकि कोई भी मुरझाया हुआ पत्ता नुकसान दे सकता हैं.
- वहीं यह भी कहा जाता हैं कि सावन के महीने में पान के पत्ते को शिवलिंग पर चढ़ाने से हर इच्छा पूरी हो जाती हैं.
- कहा जाता हैं घर में यदि किसी व्यक्ति को नजर दोष लग जाए तो उसे ठीक करने के लिए सात गुलाब की पंखुड़ियां पान के पत्ते पर रखकर खिला देना चाहिए क्योंकि इससे नजर दोष खत्म हो जाता हैं.
दिवाली पर दिख जाए छिपकली तो जरूर करें यह काम, अपने आप होने लगेगा धनलाभ
धनतेरस पर राशिनुसार खरीदें सोना वरना होगा घातक परिणाम
तिजोरी में रख दें यह चीज़, आने लगेगा खूब पैसा