कराची : अपनी सुरक्षा व्यवस्था को मजबूती देते हुए पाकिस्तानी नौसेना ने एंटी शिप मिसाइल का परीक्षण किया है. खास बात यह है कि ये परीक्षण उत्तरी अरब सागर में सी किंग हेलिकॉप्टर की मदद से किया गया.
बता दें कि इस मिसाइल के परीक्षण से जमीन से लंबी दूरी तक मार करने वाली जहाज रोधी मिसाइल दागने की पड़ोसी देश की क्षमता में वृद्धि हो गई है. पाक नौसेना के अनुसार तटीय क्षेत्र से किए गए इस मिसाइल परीक्षण में समुद्र में अपने लक्ष्य को सफलतापूर्वक भेद दिया. यह मिसाइल आधुनिक तकनीक और वैमानिकी से लैस है, जो लंबी दूरी पर समुद्र में सटीक निशाना लगा सकती है.
उल्लेखनीय है कि पाक नौसेना प्रमुख एडमिरल मुहम्मद जकाउल्लाह ने अपने एक संदेश में कहा कि इस हथियार प्रणाली से पाकिस्तानी नौसेना की परिचालन क्षमता विकसित हुई है.स्मरण रहे कि पाकिस्तान ने गत 24 जनवरी को स्वदेश विकसित 2200 किलोमीटर की दूरी तक सतह से सतह तक मार करने वाली परमाणु सक्षम मिसाइल अबेबेल का भी परीक्षण किया था. इसके अलावा जनवरी में ही पाकिस्तान ने क्रूज मिसाइल बाबर तृतीय का सफल परीक्षण किया था। इस सफल परीक्षण से पडोसी देश की नौसेना की ताकत बढ़ गई है.
यह भी देखें
अब आतंकी संभालेंगे पाकिस्तान की सत्ता
पाकिस्तान ने भारत में अगले साल होने वाले हॉकी वर्ल्ड कप में नहीं खेलने की दी धमकी