इस्लामाबाद. अभी कुछ दिनों पहले ही भारत और इसके पड़ोसी पाकिस्तान के बीच करतारपुर साहिब गलियारे को खोला गया था लेकिन इस दौरान पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने भारत को लेकर एक ऐसा विवादित बयान दे दिया था जिसे लेकर अभी तक हंगामा हो रहा है. अब इस बयान को लेकर हो रही बहसबाजी में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी उतर चुके है.
हादसे के दो महीने बाद अब फिर रवाना होगा अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र के लिए पहला मिशन
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस विवाद को ख़त्म करने की कोशिश करते हुए एक बयान दिया है और साथ ही अपने विदेश मंत्री का बचाव भी किया है. प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस हाल ही में एक पाकिस्तानी चैनल को दिए इंटरव्यू में इस मामले को लेकर कहा है कि भारत और पाकिस्तान के करतारपुर कॉरिडोर को खोले जाने का उनका फैसला कोई दोहरा खेल या ‘गुगली’ फेंकना नहीं है बल्कि यह तो एक निष्कपट व स्पष्ट निर्णय है. इमरान ने इस दौरान यह भी कहा कि वे और उनकी सरकार भारत के साथ शांतिपूर्ण संबंध बनाने के लिए पूरी तरह समर्पित है.
जलवायु परिवर्तन पर अब विश्व बैंक भी हुआ गंभीर, निपटने के लिए अब करेगा 200 अरब डॉलर खर्च
आपको बता दें कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने करतारपुर साहिब गलियारे को लेकर कुछ दिनों पहले ही एक बयान दिया था जिसमे उन्होंने कहा था कि इस गलियारे को खोल कर पाकिस्तान सरकार ने भारत के लिए एक गुगली फेंकी है. महमूद कुरैशी के इस बयान का देश में बहुत विरोध हुआ था और भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी इस मामले मे अपनी नाराजगी जताते हुए महमूद कुरैशी को बहुत खरी-खोटी सुनाई थी.
ख़बरें और भी
सुर्खियां: ये हैं देश और दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी ख़बरें
एक साल में भारत की चौथी बड़ी डील, एक अरब डॉलर से खरीदेगा दो स्टील्थ युद्धपोत
हॉकी विश्वकप: भारतीय टीम ने कैसे रोका बेल्जियम को, कोच ने बताया सच