लाहौर : मुंबई में हुए 26/11 के आतंकी हमले को लेकर यह बात सामने आई है कि जांच दल अगले सप्ताह कराची जा सकता है। दरअसल पाकिस्तान के एक आतंक रोधी न्यायालय ने इस मामले में न्यायिक आयोग गठित करने का आदेश दिया था। दरअसल आयोग द्वारा विशेषतौर पर बयान दर्ज किए जाऐंगे। साथ ही जांच दल द्वारा शिपयार्ड में रखी गई नाव की जांच भी की जाएगी।
गौरतलब है कि मुंबई हमले की सुनवाई के दौरान एटीसी इस्लामाबाद ने इस जांच आयोग का गठन किया। न्यायालय को जानकारी दी गई कि आतंकियों ने हमले में नाव का उपयोग किया था। अब पाकिस्तान अपनी ओर से जांच की औपचारिकताऐं कर रहा हैं
हालांकि भारत कई बार पाकिस्तान को बता चुका है कि हमले को अंजाम देने वाले आतंकी पाकिस्तान से ही भारत में दाखिल हुए थे और वे पाकिस्तानी नागरिक थे इतना ही नहीं उनके पास से पाकिस्तानी सामग्री भी बरामद हुई थी। भारत पठानकोट हमले को लेकर भी पाकिस्तान को जानकारी देते आया है लेकिन पाकिस्तान इस हमले में भी अपनी धरती से एक्टिविटी न होने की बात कर रहा है।
PAK पत्रकार ने कहा: परमाणु जंग हुई तो नक्शे से मिट जाएगा पाकिस्तान