पेशावर : पाकिस्तान की वायुसेना को अपने एक प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान एक विमान और पायलट का नुकसान उठाना पड़ा है। यह हादसा ऐसे समय हुआ है जब पाकिस्तान भारत के विरूद्ध युद्ध की बात कर रहा है। मिली जानकारी के अनुसार उत्तर पश्चिमी खैबर खेत्र में एफ - 7 पीजी अपनी प्रशिक्षण उड़ान पर था।
इस दौरान जमरूद शहर में यह दुर्घटना का शिकार हो गया। विमान में कुछ तकनीकी खराबी आ गई और विमान क्रेश हो गया। यह विमान टू सीटर था। हादसे के दौरान इसमें आग लग गई।
आग लगने के चलते पायलट कुछ कर पाता उसके पहले ही वह झुलस गया। पायलट की इस हादसे में मौत हो गई। अब अधिकारियों द्वारा इस मामले में जांच की जा रही है। विमान के वाॅइस रिकाॅर्डर और ब्लैक बाॅक्स को भी खंगाले जाने की बात सामने आ रही है।