आज के समय में हर व्यक्ति के लिए शादी बहुत जरुरी हो गई है. दुनियाभर में माँ बाप अपने बच्चों की शादी को लेकर बहुत परेशान रहते हैं और वहीँ बात की जाए बच्चो की तो वह शादी के लिए साफ़ इंकार कर देते हैं. जी हाँ, शादी के लिए अगर मन करना है तो आजकल के बच्चो से सीखा जा सकता है. पहले के समय में तो जैसे ही लड़का पसंद किया जाता था या लड़की पसंद की जाती थी वैसे ही शादी करवा दी जाती थी यह नहीं देखा जाता था कि उम्र कम है या अभी बच्चे हैं. आजकल लोग 40 साल के हो जाते हैं फिर भी शादी नहीं करते और कहते हैं अभी तो हम बच्चे हैं. ऐसे में माँ बाप ज्यादा सफर करते हैं और वो अपने ऐसे इमोशनल डायलॉग्स से बच्चो की शादी करवाने में जुट जाते हैं . कैसे इमोशनल डायलॉग्स वो हम आपको बताते हैं.
बेटा अब तो सब कुछ सेट हैं तो शादी क्यों नहीं कर रहे हों, पापा की नाक कटानी हैं.
तुम्हारी शादी की उम्र हो चली हैं अब अभी नहीं करोगे तो कब करोगे.
मेरे रिटायर होने से पहले तुम्हारी शादी करवानी हैं.
तुम्हारे साथ पढ़ने वाली लड़कियों के बच्चे हो गए और तुम..
बेटा कर लो शादी ऐसे लड़के बार बार नहीं मिलते.
सब हमसे पूछते हैं कि आपकी लड़की शादी कब करेगी.
इस बार ये रिश्ता हाथ से जाना नहीं चाहिए वरना.. लोग क्या कहेंगे बेटा..
पड़ौसी जाने कैसी कैसी बातें करने में लगे हैं तुम्हे शर्म नहीं आती हैं बेटा.
इस व्यक्ति की मौत के बाद शुरू हुआ था हेलमेट पहनने का चलन