देहरादून : देश के रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने भारतीय सेना की शक्ति को हनुमानजी की तरह बताया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से हनुमानजी ने सीताजी की खोज करने के वक्त अपनी शक्ति को पहचाना था, उसी तरह भारतीय सेना ने भी अपनी शक्ति को पहचानाते हुये पाकिस्तानी सीमा के अंदर घुसकर आतंकियों को ठिकाने लगा दिया।
शनिवार को देहरादून में पर्रिकर ने भारतीय सेना की तारीफ की और कहा कि हमें अपनी सेना पर नाज है। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान सदमे में है और उसे समझ में नहीं आ रहा है कि उसे आखिर करना क्या है। हालांकि वह सीजफायर का उल्लंघन कर अपनी भड़ास जरूर निकालने में लगा हुआ है।
रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान को एक पेशेंट की तरह बताया और कहा कि उसकी भारतीय सेना ने सज्ररी कर दी है, लेकिन इसके बाद पाकिस्तान को अभी तक होश नहीं आया है। गौरतलब है कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पहली बार रक्षा मंत्री पर्रिकर ने अपना बयान दिया है। इधर खबर मिली है कि पाकिस्तान सेना के जवानों की छुट्टी स्थगित कर दी गई है और सीमा पर उनकी तैनाती होने लगी है।