आए दिन देश-विदेश में कई यात्री विमान या पायलट अपना आपा खो बैठते हैं, और इसके तहत बुरी तरह विमान दुर्घटना ग्रस्त हो जाते है. हाल ही में नेपाल की राजधानी काठमांडू में भी इसी तरह का एक मामला सामने आया है, जहां एक यात्री विमान लैंडिंग के दौरान बुरी तरह दुर्घटना ग्रस्त हो गया. प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, यह यात्री विमान बांग्लादेश का विमान था. और लैंडिंग के वक्त यह असंतुलित हो गया, इसके चलते लैंडिंग के वक्त एक बड़ा हादसा हो गया.
काठमांडू एयरपोर्ट के एक अधिकारी से प्राप्त जानकारी के मुताबिक़, दुर्घटना ग्रस्त विमान एक बांग्लादेशी यात्री विमान था, और वह काठमांडू के त्रिभुवन हवाईअड्डे पर उतरते समय अस्थिर हो गया. ख़बरों के मुताबिक़, दुर्घटनाग्रस्त विमान ने बांग्लादेश की राजधानी ढाका से उड़ान भरी थी. इस विमान में करीब 78 यात्री मौजूद थे. इस हादसे में फिलहाल किसी भी यात्री के हताहत होने की खबर नही हैं. विमान हादसे के बाद धड़ल्ले से एक के बाद एक लोग सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रया दे रहे हैं.
एक यूजर ने इस हादसे पर कमेंट करते हुए लिखा, इस बीच हवाई अड्डे में एक विमान होना चाहिए.
Meanwhile in airport. Must be a plane. pic.twitter.com/zD0J4DBxwE
— Rushu (@roohsaa) March 12, 2018
एक यूजर ने लिखा, जब विमान काठमांडू हवाई अड्डे पर पहुंचा तब वह बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
Breaking: Plane crashed when they were landed in Kathmandu airport. pic.twitter.com/Gk8tNYdPv7
— Dil Nisani Magar (@dil_nisani) March 12, 2018
आग का गोला बना विमान, कोई नही बचा