नोटबंदी में चर्चाओं में आने वाली कंपनी पेटीएम से अब लोग ट्रैफिक जुर्माना का भी भुगतान कर पाएंगे. कंपनी की माने तो Paytm ने अपने प्लेटफार्म से नये भुगतान की शुरुआत बुधवार से की है. सूत्रों की माने तो कंपनी के दावा यह भुगतान ऑनलाइन होगा. फ़िलहाल यह सेवा मुंबई, पुणे और विजयवाड़ा के ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी. आने वाले समय में यह सेवा देश काफी हिस्सों में पहुंच जाएगी.
इसके अलावा यह फीचर एप्प पर लाइव नहीं है. लेकिन कंपनी की वेबसाइट पर यह सुविधा आ गयी है. यूजर इस सुविधा को कंपनी की वेबसाइट पर "traffic Challan" विकल्प का इस्तेमाल करके ट्रैफिक नियम तोड़ने पर लगे जुर्माना को भरने के काम आएगी. फिर वो चाहे केसा भी ट्रैफिक चालान हो रेड लाइट जम्प का, सीमा से तेज गति से गाड़ी चलाना, बिना हेलमेट के सफर तय करना, ट्रैफिक चिन्हो को अनदेखा हो या फिर बिना ड्राइविंग लाइसेंस लके गाड़ी चलाना हो. इन सब का भुगतान पेटम के माध्यम से संभव हो पायेगा.
निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.
गूगल ने नये यूजर के लिए 1 महीने फ्री सर्विस ओर बड़ाई
iPhone यूजर्स के लिए WhatsApp ने पेश किये यह शानदार फीचर्स
यह वायरस ढूढ़ने वालो को मिलेगा दो लाख डॉलर का इनाम
Apple लाया 10.5 इंच बड़ा नया डिवाइस
jio के my voucher फीचर के बारे में