आज भारत-न्यूजीलैंड वन-डे मैच चल रहा है, जिसमे भारतीय टीम काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है, यह मैच पुणे में हो रहा है. खबरों के मुताबिक आईसीसी ने पिच फिक्सिंग का ममला सामने आते ही पुणे क्रिकेट ग्राउंड के पिच क्यूरेटर पांडुरंग सलगांवकर को सस्पेंड कर दिया है. अब बीसीसीआई के पिच क्यूरेटर रमेश मामुनकर पुणे पिच की देख-रेख कर रहे हैं. बीसीसीआई ने पिच की जांच की और सही पाए जाने पर भारत-न्यूजीलैंड मैच को अनुमति दे दी थी.
उल्लेखनीय है कि बुधवार सुबह एक टीवी चैनल के ऑपरेशन में पुणे पिच फिक्सिंग का मामला सामने आया था. पिच क्यूरेटर पांडुरंग सलगांवकर ने कहा कि वह कुछ ही मिनटों में पिच का मिजाज बदल सकते हैं, 5 मिनट में पिच का नेचर चेंज कर सकते हैं. अगर थोड़ी सी मिट्टी गिरा देंगे, बोतल से पानी गिरा देंगे, पिच पर जूता घिस देंगे तो पिच खराब होगी, जिससे उसका नेचर आसानी से बदल जाएगा. डील के लिए पैसों की बात कही तो पांडुरंग ने कहा कि वह पहले मैच देख लें डील हो गई है, पैसों को बाद में शेयर कर सकते हैं.
बता दे कि मैच से पहले पिच तक किसी भी बाहरी व्यक्ति को जाने की इजाजत नहीं होती है. जबकि, स्टिंग में रिपोर्टर पिच तक पहुंच गया. नियम के अनुसार, पिच तक सिर्फ कोच और कप्तान को जाने की ही इजाजत होती है. इस मामले की जांच करते हुए बीसीसीआई ने पिच क्यूरेटर पांडुरंग सलगांवकर को सस्पेंड कर दिया है और पिच की जांच करके अगले मैच की स्वीकृति दे दी.