नई दिल्ली। संसद में कल अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ जीत हासिल कर अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के दिलों को जीतने की कोशिश करेंगे। आज शाहजहांपुर में पीएम मोदी गन्ना किसानों को संबोधित करेंगे। इस रैली में करीब 1.25 लाख किसानों के शामिल होने की उम्मीद है।
PM मोदी LIVE : विपक्ष बहाता हैं किसानों के लिए घड़ियाली आंसू
जानकारी के अनुसार, इस रैली के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के साथ—साथ बीजेपी ने पूरी तैयारी कर ली है। पीएम मोदी की रैली से पहले 17 जुलाई को ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद जाकर रैली की तैयारियों का जायजा लिया था। यह रैली शाहजहांपुर के रौजा क्षेत्र में आयोजित हो रही है। बीजेपी के उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने बताा कि रैली को सफल बनाने के लिए बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने पूरी मेहनत की है और उम्मीद है कि पीएम मोदी की इस रैली से किसानों को लाभ मिलेगा।
अविश्वास प्रस्ताव : क्या पीएम मोदी के पास हैं ओवेसी के इन सवालों का जवाब
ये हो सकते हैं मुख्य बिंदु
—शाहजहांपुर में खाद कारखाना लगाने की घोषणा हो सकती है
— कृषि विश्वविद्यालय या फिर रोजा रेलवे स्टेशन के विस्तार की घोषणा
— 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुना करने की घोषणा कर सकते हैं
— किसान कर्ज माफी, किसान सब्सिडी को बना सकते हैं मुख्य मुद्दा
— किसानों का समर्थन मूल्य बढ़ाने के फैसले को भी बनाएगें मुद्दा
— किसानों को सिंचाई सुविधा देने, आर्गेनिक खेती जैसे मुद्दे होंगे शामिल
ये है पीएम का कार्यक्रम
— 11.40 पर बरेली एयरपोर्ट पर उतरने के बाद शाहजहांपुर जाएंगे
— किसान रैली को संबोधित करेंगे और 1.30 मिनट पर बरेली लौटेंगे
— 2.05 मिनट पर बरेली पहुंचेगे और वापस दिल्ली के लिए सफर करेंगे
ये भी पढ़ें
हम तो डूबे हैं सनम तुम्हें भी लेकर डूबेंगे : पीएम मोदी बनाम कांग्रेस
राहुल-मोदी के मिलन पर सुमित्रा ने कहा- मैं इसके ख़िलाफ़ नही लेकिन...
23 जुलाई से पीएम मोदी 3 देशों की यात्रा पर