नई दिल्ली: संजय झील पार्क में बढ़ते अपराध को कम करने के लिए दिल्ली पुलिस ने साइकल से पेट्रोलिंग कर महिला और लड़कियों को चेतावनी दी है कि पार्क में अकेला ना घूमें और कोई अनजान शख्स छेड़खानी करता है तो तुरंत 100 नंबर पर कॉल करके पुलिस को सूचना दें.
बता दे इस पार्क में कई घटनाओ को अंजाम दिया जा चूका है इसी के मद्देनजर बढ़ते अपराधो पर लगाम लगाने के लिए पुलिस साइकल से पेट्रोलिंग कर रही है. दिल्ली पुलिस के डीएसपी का कहेना है जिस तरह से पार्क में अपराध बढ़ गया है उसे लगाम लगाने के लिए पार्क में पेट्रोलिंग भी जरूरी है.
आपको बता दे कि हाल ही में 16 दिसंबर को राजधानी के शालीमार बाग इलाके के एक पार्क में 3 लड़कों ने 16 साल की लड़की से गैंगरेप किया. उन्होंने पहले लड़की व उसके दोस्त को बुरी तरह पीटा फिर ज़बरदस्ती सुनसान जगह पर ले जाकर रेप किया और फरार हो गए.
वारदात की जानकारी लगने पर शालीमार बाग पुलिस पीड़िता को अस्पताल ले गई. पीड़िता के बयान पर मारपीट, अगवा करने व गैंगरेप समेत पास्को की धारा में केस दर्ज किया है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों का पता लगाने में जुटी है.
इंस्पेक्टर की समझदारी से बची युवक की जान
कॉलेज के चपरासी ने बनाया छात्रा को हवस का शिकार