गरीबों को 10 रुपये में मिलेगी भोजन की थाली

गरीबों को 10 रुपये में मिलेगी भोजन की थाली
Share:

नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के अवसर पर सोमवार को ‘अटल जन आहार’ योजना शुरू की है। यह योजना गरीब तबके के लोगों के लिये शुरू की है जिसके तहत उन्हें दिन में निकाय संस्था के स्टॉल से सिर्फ 10 रुपये में खाना मिल सकेगा।

उत्तरी और दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के एक बयान के अनुसार खाने के मेन्यू में पूरी, चपाती, चावल, राजमा, सब्जी, छोले और हलवा शामिल किया गया है। यह खाना हर दिन सुबह 11 बजे से दिन में दो बजे तक सिर्फ 10 रुपये में उपलब्ध होगा।

अधिकारियों ने बताया कि जरूरतमंदों को भरपेट पोषक आहार उपलब्ध कराने के मकसद से चरणबद्ध तरीके से ‘अटल जन आहार’ शुरू की गयी है। दक्षिण दिल्ली की महापौर कमलजीत सहरावत ने निकाय संस्था की स्थायी समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता एवं विपक्ष के नेता रमेश मटियाला के साथ नजफगढ़ क्षेत्र के तहत मटियाला चौक से योजना की शुरुआत की।

आपको बता दे कि भाजपा ने इस साल तीनों नगर निगम के चुनाव के दौरान यह योजना आरंभ करने का ऐलान किया था। योजना के तहत केवल बीपीएल राशन गार्ड धारकों को ही भोजन मिलेगा, उन्हें थाली लेने के लिए राशन कार्ड दिखाना होगा। 

हैप्पी बर्थडे अटल जी...

नीतीश कुमार ने दी अटल जी को जन्मदिन की बधाई

यूपी में कई जगह मना अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -