अक्सर इलेक्ट्रॉनिक चीज़ों को हमे दूर रखे जाने को कहा जाता है ताकि हमे उससे नुक्सान होता है. ऐसे ही एक मामला सामने आया है जिसमे प्लेन में ही आग लग गयी है. जी हाँ, ये मामला चीन का है जहाँ से डोमेस्टिक फ्लाइट तीन घंटे देरी से चली. इसका कारण ये था कि बैग में रखे एक पॉवर बैंक में आग लग गई थी. इसी को देखते हुए सभी जगह हलचल मच गयी और लोग इधर उधर भागने लगे.
ये आग तब लगी जब यात्री प्लेन पर चढ़ रहे थे. हालाँकि जल्दी ही आग को काबू में कर लिया गया और किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. एक पैसेंजर ने इसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है जिसमे आप देख सकते हैं किस तरह यात्री के सामान में आग लग रही है. फ्लाइट के क्रू मेंबर आग बुझाने की कोशिश कर रहे है.
A fire broke out in the luggage rack of a China Southern airplane in Guangzhou on Sunday after a portable charger carried by a passenger caught fire during the boarding process. The fire was put out promptly. Passengers have been relocated to another plane. pic.twitter.com/8BzNkxh6rg
— People's Daily,China (@PDChina) February 25, 2018
ये वीडियो ट्विटर पर शेयर किया गया है जिसे हम आपको भी दिखाने जा रहे हैं. खबर के अनुसार चीन दक्षिणी विमान शंघाई के लिए उड़ने जा रहा था तभी ग्वांगहऊ में प्लेन में बैग में रखे पॉवर बैंक में आग लग गई. हादसा CZ3539 फ्लाइट में हुआ. देखिये ये वीडियो.