भारतीय घरेलु क्रिकेट टीम में भी अब कई प्रतिभा उभर कर आयी है, मुंबई के प्रणव धनावड़े ने एक ही मैच में 1009 रनो की पारी खेलकर तहलका मचा दिया था. प्रणव के पिता और कोच ने मिलकर एक बड़ा फैसला लिया है क्योकि फ़िलहाल प्रणव के क्रिकेट प्रदर्शन में लगातार गिरावट देखी जा रही है.
उल्लेखनीय है कि प्रणव धनावड़े ने एक ही मैच में 1000 प्लस रन बनाने की उपलब्धि हासिल की है. जिसके बाद उन्होंने मुंबई क्रिकेट असोसिएशन (एमसीए) से अनुरोध किया है कि उन्हें दी जाने वाली स्कालरशिप बंद कर दी जाए. प्रणव के कोच मोबिन शेख के मुताबिक 1009 रनो की पारी खेलने के बाद से प्रणव के प्रदर्शन में काफी गिरावट आयी है और वह अब दबाव महसूस करने लगा है.
बता दे की मुंबई क्रिकेट असोसिएशन (एमसीए) को स्कालरशिप लौटने का फैसला प्रणव के कोच और पिता दोनों ने मिलकर लिया था. अब प्रणव को कोच मोबिन शेख द्वारा बेहतर क्रिकेट के लिए गहराई से सिखलाई दी जाएगी. प्रणव ने कहा कि मुझे अब नए सिरे से मेहनत करनी होगी तभी में आने वाले समय में अच्छा प्रदर्शन कर पाउगा.
आज है क्रिकेट की दुनिया के उभरते हुए Baahubali...हार्दिक पांड्या का Birthday
भारत दौरे के लिए श्रीलंका टीम में वापस लोटे मैथ्यूज
श्रीलंका ने जादू टोने की मदद से जीता था Pak के खिलाफ टेस्ट मैच