हिन्दू धर्म में पीपल के पेड़ को देव तुल्य माना गया है. पुराने समय से ही पीपल के पेड़ की पूजा की परंपरा चली आ रही है. ऐसा माना जाता है की पीपल के पेड़ की पूजा करने से सुख और समृद्धि के साथ लम्बी उम्र की भी प्राप्ति होती है. अगर आपकी कुंडली में शनिदोष हो तो वो भी पीपल के पेड़ की पूजा करने से शांत हो जाता है.
हमारे शास्त्रों में बताया गया है की अगर आपकी कुंडली में मौजूद शनि दोष आपको बहुत परेशान कर रहा है तो इसे दूर करने के लिए शनिवार के दिन पीपल के पेड़ की पूजा करनी चाहिए, इस दिन इस पेड़ की पूजा करने के बाद इसकी सात परिक्रमा करे. और फिर इस पेड़ के नीचे काले तिल डालकर सरसो तेल का दीपक जलाये, ऐसा करने से शनि दोष खत्म होता है.
अगर शनिवार की अमावस्या को पीपल के पेड़ की पूजा करते है तो इससे अशुभ प्रभावों से भी मुक्ति पाई जा सकती है. शनि अमावस्या के दिन पीपल के पेड़ के नीचे हनुमानजी की पूजा करने से भी बड़े से बड़ा संकट टाला जा सकता है.
जानिए अपने घर के मंदिर से जुडी कुछ ज़रूरी बाते