हमारे धर्मशास्त्रों में फूलों को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है ऐसा माना जाता है की फूलो से भगवान् की पूजा करने से पुण्य में बढ़ोतरी होती है और सभी पापों का नाश होता है. भगवान् श्रद्धा के साथ चढ़ाएं गए एक फूल से ही प्रसन्न हो जाते हैं. हर भगवान् को अलग-अलग फूल पसंद होते हैं. आज हम आपको बताएंगे कौन-से भगवान को कौन-से फूल चढ़ाना सबसे अच्छा होता है.
1-भगवान् गणेश को दूर्वा की 21 पत्तिया चढाने से घर में सुख शांति आती है और साथ ही धन की भी प्राप्ति होती है.
2-शिवजी को हारश्रिंगार,नाग केसर के सफ़ेद फूल, सूखे कमल गट्टे, कनेर और कुसुम के फूल चढ़ाना बहुत अच्छा होता है. इन फूलो से शिवजी की पूजा करने से शिवजी प्रसन्न होते है और मनचाहे फल का वरदान देते है.
3-हनुमान जी को लाल फूल बहुत पसंद होते है. इन्हे लाल गुड़हल के फूल, गुलाब, गेंदा आदि चढ़ाना बहुत अच्छा होता है, इन चीजों से हनुमानजी की पूजा करने से कोई भी बुरी शक्तिया आपके पास भी नहीं आ पाती है.
4-माँ लक्ष्मी को कमल के फूल बहुत पसंद होते है.इसके अलावा आप पीले या लाल गुलाब के फूलो से भी माँ लक्ष्मी की पूजा कर सकते है.इन फूलो से पूजा करने से माँ लक्ष्मी प्रसन्न होती है और अखंड धन की प्राप्ति का वरदान देती है.
हनुमान जी की पूजा से मिलती है मन की शक्ति