भोलेनाथ बहुत भोले होते है, यदि कोई भक्त सच्चे मन से उनकी पूजा करता है तो वो बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाते है. शिवपुराण में भगवान शिव की पूजा करने के कुछ सरल उपाय बताए गए हैं.
ये उपाय इस प्रकार हैं-
1-अगर चावल से शिव जी पूजा की जाये तो धन की प्राप्ति होती है.
2-शिवजी पर तिल चढाने से वो शीघ्र प्रसन्न होते हैं अौर पापों का नाश करते है.
3-अगर आप भगवान शंकर की पूजा लाल और सफेद फूलो से करते है तो वो जल्दी प्रसन्न होंगे इसलिए लाल व सफेद आंकड़े के फूलों से उनकी पूजा करे.मोक्ष की प्राप्ति होगी.
4-शिवपुराण में बताया गया है की शमी के वृक्ष के पत्तों से भोले नाथ की पूजा करने पर मोक्ष मिलता है.
5-अगर जूही के फूलो से शिवजी का पूजन किया जाये तो घर हमेशा धन और अन्न से भरा रहता है.
6-अगर आप सुन्दर पत्नी या पति की कामना रखते है तो कनेर और बेला के फूलो से शिवजी पूजा करे.
7-भगवान शिव कीपूजा में जौ अौर गेंहू का इस्तेमाल किया जाये तो संतान वृद्धि होती है.
शमी की पूजा से प्रसन्न होते है गणेशजी