कल गुरुवार, 5 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा का त्यौहार पड़ रहा है, इस दिन को कोजागरी पूर्णिमा भी कहा जाता है शरद पूर्णिमा की रात को चाँद अपनी सभी 16 कलाओं के साथ दर्शन देते है. हमारे धर्मशास्त्रों में शरद पूर्णिमा को का काफी अधिक महत्वपूर्ण माना गया है, इस दिन को माँ लक्ष्मी का दिन भी माना जाता है.
शास्त्रों में बताया गया है की इस रात को महालक्ष्मी पृथ्वी पर घूमने के लिए आती है.और ये देखती है की कौन सा व्यक्ति जग रहा है. और उनको जो भी व्यक्ति जागते हुए और उनका पूजन करते हुए दिखता है तो माँ उसपर प्रसन्न हो जाती है और उसे देवी की कृपा मिलती है. ज्योतिष में शरद पूर्णिमा की रात में किया जाने वाला एक आसान उपाय बताया गया है,इस उपाय को करने से बुरा समय और पैसों की कमी दूर हो सकती है...
इस उपाय को करने के लिए शरद पूर्णिमा की रात को अपने घर में एक लाल कपडा बिछाकर उसपर माँ लक्ष्मी की तस्वीर रखे, और पुरे विधिविधान के साथ इनकी पूजा करे, अब महालक्ष्मी मंत्र का जाप करे,मन्त्र जाप के लिए कमलगट्टे की माला का प्रयोग करे और 108 बार माँ के मंत्र का जाप करे.
मंत्र- ऊँ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मयै नम.
हनुमानजी की पूजा से दूर हो जाता है दुर्भाग्य
शरद पूर्णिमा के दिन करे लक्ष्मी माँ के ये उपाय
शंख का इस्तेमाल करते वक़्त इन बातो का ध्यान रखना है ज़रूरी