वैसे आप सभी जानते हैं कि मृत्यु एक सार्वभौमिक क्रिया हैं जिसका हर किसी के साथ होना तय है. ऐसे में फिर भी सभी को मौत का भय सताता रहता है और सभी मौत से डरते हैं. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि मौत का पता कैसे चल सकता है, अगर नहीं तो आज हम आपको बताते हैं कि शिवपुराण में इसके संकेतों के बारे में बताया गया है. आइए जानते हैं.
- कहा जाता है शिवपुराण के अनुसार जिस व्यक्ति के सिर पर गिद्ध, कौवा या कबूतर आकर बैठ जाता है उसकी मौत एक महीने में होना तय होती है.
- कहा जाता है अगर किसी व्यक्ति का शरीर अचानक पीला व सफेद पड़ जाए अौर लाल निशान दिखाई दे तो समझ जाइए कि व्यक्ति की मृत्यु 6 महीने के भीतर होने वाली है.
- कहा जाता है जिस मनुष्य की आंख, कान, मुंह अौर जीभ ठीक से काम न करें उसकी भी मृत्यु 6 महीने के अंदर होना तय होती है.
- कहते हैं जिस व्यक्ति को चंद्रमा या सूर्य के आस-पास काला या लाल घेरा दिखाई देने लगे तो समझ जाएं उस इंसान की मौत 15 दिन के अंदर होने वाली है और जिसे अन्य तारे भी ठीक से न दिखाई दें तो उस इंसान की मृत्यु एक महीने के भीतर हो सकती है.
- कहा जाता है जब किसी इंसान को जल, घी, तेल या दर्पण में अपनी परछाई न दिखाई दें तो उसकी आयु 6 महीने से अधिक नहीं रहती है और वह मरने वाला होता है.
इस एक पौधे ने बदली है अंबानी की किस्मत, लगाकर आप भी बन सकते हैं अमीर
आंवला नवमी: इस वजह से आज जरूर करना चाहिए आंवले के पेड़ के नीचे भोजन