नई दिल्ली : दिल्ली के साकेत में पूर्व विधायक और बीजेपी नेता विजय जौली को गोल गप्पे खाने जाना महंगा पड़ गया. अज्ञात बदमाशों ने कार का शीशा तोड़कर कीमती सामान चुराकर फरार हो गए. वारदात के वक्त विजय जौली गोलगप्पा खाने गए थे. पुलिस ने शिकायत दर्ज करके चोरों की तलाश शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम बीजेपी नेता विजय जौली साकेत इलाके में अपनी कार से . लाडो सराय में वह गोलगप्पे खाने के लिए नीचे उतरे. वापस आए तो पता चला कि उनके कार का पिछला शीशा टूटा हुआ था. पिछली सीट पर रखा हुआ बैग गायब था. जौली ने साकेत पुलिस स्टेशन पर शिकायत दर्ज कराई है.
बता दें कि जौली द्वारा दर्ज कराई शिकायत के अनुसार चोरी गए बैग में लैपटॉप, डिजिटल कैमरा और राजनीतिक कागजात थे. इस घटना को काले रंग की बाइक पर सवार दो बदमाशों ने अंजाम दिया है. सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. इस मामले की जांच जारी है.
यह भी देखें
36 घंटे के भीतर दिल्ली पुलिस ने एक करोड़ की लूट का किया पर्दाफाश