प्रतियोगी परीक्षा विशेष सामान्य ज्ञान -चालों करें तैयारी

प्रतियोगी परीक्षा विशेष सामान्य ज्ञान -चालों करें तैयारी
Share:

आने वाले दिनों में सरकारी विभागों में होंगी भर्तियां, इन भर्तियों के लिए होने वाली लिखित परीक्षा में सफलता के लिए पढ़ें सामान्य ज्ञान विशेष -वैसे भी आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लिया होगा तो देखा ही होगा कि सामान्य ज्ञान से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न आते है.तो चलो अब करें तैयारी-

" पुष्प की अभिलाषा " किसकी रचना है ?
A. बालकृष्ण शर्मा ' नवीन '
B. माखनलाल चतुर्वेदी
C. मुल्ला रमूजी
D. सुभद्रा कुमारी चौहान
Answer : B. माखनलाल चतुर्वेदी

" लाठी और भैंस " किसकी रचना है ?
A. बालकृष्ण शर्मा ' नवीन '
B. माखनलाल चतुर्वेदी
C. मुल्ला रमूजी
D. सुभद्रा कुमारी चौहान

Answer : C. मुल्ला रमूजी

विंध्याचल श्रेणी की सबसे उँची चोटी कौन सी है ?
A. धूपगढ़
B. सिद्धबाबा
C. अमरकंटक
D. सिगार

Answer : C. अमरकंटक

आष्टा किस नदी के तट पर स्थित है ?
A. नर्मदा
B. पार्वती
C. चम्बल
D. बेतवा
Answer : B. पार्वती


ऊटी किस नदी की सहायक नदी है ?
A. चम्बल
B. नर्मदा
C. सोन
D. ताप्ती

Answer : B. नर्मदा

लाल-पीली मिट्टी का लाल रंग किस कारण होता है ?
A. लोहे के ऑक्सीकरण के कारण
B. फेरिक ऑक्साइड के कारण
C. दोनों (A) एवं (B)
D. उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer : A. लोहे के ऑक्सीकरण के कारण

राजमाता विजयाराजे सिन्धिया कृषि विश्वविद्यालय कहाँ स्थित है ?
A. भोपाल
B. इन्दौर
C. जबलपुर
D. ग्वालियर
Answer : D. ग्वालियर

मध्यप्रदेश में सर्वाधिक वन किस जिले में हैं ?
A. बालाघाट
B. छिंदवाड़ा
C. उज्जैन
D. होशंगाबाद
Answer : A. बालाघाट

कान्हा राष्ट्रीय उद्यान को ‘प्रोजेक्ट टाइगर’ में कब शामिल किया गया  ?
A. 1968
B. 1974
C. 1993
D. 1994
Answer : B. 1974

माधव राष्ट्रीय उद्यान की स्थापना कब हुई ?
A. 1958
B. 1968
C. 1979
D. 1983
Answer : A. 1958 

ग्रुप 'सी' और 'डी' - 2017की परीक्षाओं की करें तैयारी

18 मई के इतिहास की वो कुछ खास बातें - जरा आप भी तो जानें

सामान्य ज्ञान के कुछ ऐसे प्रश्नों को अवश्य पढ़ें -

2017 की प्रतियोगी परीक्षाओं की करें तैयारी

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -