प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य -ज्ञान प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य -ज्ञान प्रश्न
Share:

आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लिया होगा तो देखा ही होगा कि सामान्य -ज्ञान से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न आते है. कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य ज्ञान,और कंप्यूटर ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है. तो चलो अब करें तैयारी-

कार्नेलाइट किसका खनिज है? -मैग्नीशियम

‘गन मेटल’ किसका अयस्क है? -तांबा, टिन और ज़िंक

जल में आसानी से घुलनशील है? -नाइट्रोजन

इनमें से कौन कोलॉइड नहीं है? -रक्त

पनीर, निम्न का एक उदाहरण है? -जैल

माचिस की तीली के एक सिरे पर लगा मसाला निम्नलिखित का मिश्रण है? – लाल फॉस्फोरस और गंधक

जो तत्त्व ऑक्सीजन पर प्रतिक्रिया नहीं करता है, वह है? -आयोडीन

निम्न में से कौन सर्वाधिक स्थायी तत्त्व है? -सीसा

सामान्य ट्यूबलाइट में कौन सी गैस होती है? -आर्गन के साथ मरकरी वेपर

प्रकाश संश्लेषण के दौरान पैदा होने वाली ऑक्सीजन का स्रोत क्या है? -जल

नेत्रदान में दाता की आँख का कौन-सा भाग उपयोग में लाया जाता है? — रेटिना

परखनली शिशु के सम्बन्ध में कौन-सा कथन सत्य है? -शिशु का परिवर्धन परखनली के अन्दर होता है.

खाना पकाने का बर्तन होना चाहिए -उच्च विशिष्ट ऊष्मा का निम्न चालकता का

केल्विन तापमापी में बर्फ़ का गलनांक होता है – -0° K

भारतीय विज्ञान संस्थान’ कहाँ स्थित है? –बैंगलोर में

पराध्वनिक विमानों की चाल होती है -ध्वनि की चाल से अधिक

कार में रेडियेटर का क्या कार्य होता है? -इंजन को ठण्डा रखना

पौधों की आंतरिक संरचना का अध्ययन कहलाता है -शारीरिकी

निम्न में से किस रंग का अपवर्तनांक सबसे अधिक होता है -बैंगनी

 

की वास्तविक गहराई क्या होगी? – 4 मीटर

रडार की कार्यप्रणाली निम्न सिद्धान्त पर आधारित है -रेडियों तरंगों का परावर्तन

लेसर निम्न सिद्धान्त पर कार्य करती है – विकरण का उद्दीप्ति उत्सर्जन

मोटर कार में शीतलन तन्त्र किस सिद्धांत पर कार्य करता है? -केवल संवहन

जीवित प्राणियों के शरीर में होने वाली निम्नलिखित में से कौन सी एक प्रक्रिया, पाचक प्रक्रिया है? -प्रोटीनों का ऐमिनो अम्लों में विघटन

एक टेलीविश्ज़न में दूरस्थ नियन्त्रण के लिए किस प्रकार के वैद्युत चुम्बकीय विकिरण का उपयोग किया जाता है? -हर्त्ज या लघु रेडियो तरंगें

किसी ध्वनि स्रोत की आवृत्ति में होने वाले उतार-चढ़ाव को कहते हैं? – डाप्लर प्रभाव

भौतिक शास्त्र -आने वाली समस्त प्रतियोगी परीक्षा के लिए उपयोगी

26 मई का इतिहास -भारत और जर्मनी के मध्य रक्षा समझौता

करेंट अफेयर्स 2017 : समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं की करें तैयारी

पढ़ें सामान्य ज्ञान के कुछ ऐसे प्रश्न जो आने वाली परीक्षाओं में पूछे जा सकते है

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -