नई दिल्ली: बकरीद के इस पर्व पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सभी को शुभकामनाए दी है, वहीं इस पर्व पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी देशवासियों को ईद की बधाई दी है.
वहीं PM मोदी ने भी ट्विटर पर ट्वीट करते हुए ईद उल जुहा की बधाई दी, और लिखा कि समाज में भाईचारे, सद्भाव के साथ रहने की भावना और आगे बढ़ाए. ईद के इस अवसर पर राष्ट्रपति कोविंद ने लिखा है कि, मेरे सभी देशवासियों, खासतौर पर देश और दुनिया के मुस्लिम भाईयों और बहनों को ईद की ढेर सारी बधाई.
जानकारी के लिए बता दें कि ईद-उल-फितर की तरह ही इस दिन भी मुसलमान ईदगाह जाकर ईद की नमाज अदा करते हैं और अपने से छोटे बड़े को गले लगाकर ईद की बधाई देते. उसके बाद किसी हलाल जानवर ऊंट, भेड़, बकरे आदि की क़ुर्बानी देते हैं. वहीं राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा कि, हम सब विश्वास, त्याग और सेवा की भावना में खुद को समर्पित कर दें, जो इस त्योहार का मूल तत्व है और अपनी खुशी उन लोगों के साथ बांटें जो जरूरतमंद हैं
जानिए क्या चल रहा है हमारे देश की राजनीती में, पढिये राजनीतिक पार्टी से जुडी ताज़ा खबरें
बकरीद पर नहीं होगी किसी भी जानवर की कुर्बानी
दो और टीनेजर लड़किया हुई ब्लू व्हेल गेम की शिकार