आने वाले कुछ ही दिनों में ग्रुप सी और डी की समस्त प्रतियोगी परीक्षाएं शुरू होने वाली है. इन परीक्षाओं के लिए सहायक हो सकते है कुछ ऐसे सामान्य ज्ञान के प्रश्न,वैसे भी आपने देखा ही होगा की जब आप किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लेते है तो देखते ही होगें की समान्य ज्ञान के बहुत से प्रश्न अक्सर पूछे ही जाते है.
परमाणु में प्रोटान रहते है-
उत्तर - नाभिक के भीतर
जंग किसका उदाहरण है-
उत्तर - यौगिक का
द्रव बून्द की संकुचन और कम से कम घरने की प्रवृत्ति का कारण-
उत्तर - पृष्ठ तनाव
एक आदमी 10 मीटर से अधिक दूर की वस्तु को स्पष्ट नही देख सकता है। वह किस दृष्टिकोण से पीड़ित है?
उत्तर - मायोपिया
'फ्यूज वायर' का कार्य होता है?
उत्तर - प्रबल धारा आने पर पिघल कर विद्युत् परिपथ को भंग कर देना
अत्यधिक शीत ऋतु में पहाड़ो पर पानी की पाइप लाइने फट जाती हैं, इसका कारण है?
उत्तर - पाइप में पानी जमने पर फ़ैल जाता है, इस कारण से
धातुएँ सामान्यतया विद्युत् सुचालक होती है, फिर भी विद्युत् चालकता की दृष्टि से सबसे अधिक सुचालक है-
उत्तर - सिल्वर
हवा का वाष्प घनत्व कितना होता है?
उत्तर - 14.4
एक परमाणु के 19 प्रोटान और 20 न्यूट्रान है , उसकी द्रव्यमान संख्या होगी-
उत्तर - 39
घड़ी की चाबी भरने के बाद उसमे कौन सी ऊर्जा संग्रहीत होती है?
उत्तर - यांत्रिकी ऊर्जा
एसएससी और रेलवे जैसी अन्य परीक्षाओं के लिए -सामान्य ज्ञान विशेष
2017 के सभी कॉम्पिटिटिव एग्जाम के लिए उपयोगी हो सकते है ऐसे प्रश्न
सरकारी नौकरी पाने के लिए कुछ इस तरह से करें तैयारी