सभी जानते है की प्रियंका चोपड़ा अब इंटरनेशनल एक्ट्रेस बन चुकी है. साथ ही उन्हें अब देशी गर्ल कहना सही नहीं होगा. ऐसी और भी कई बातें प्रियंका के बारे कही जा रही थी इसी के खिलाफ प्रियंका की माँ मधु चोपड़ा ने भी जमकर जबाब दिया.
प्रियंका की माँ का कहना है कि प्रियंका भारत की संस्कृति को विदेश में भी प्रमोट कर रही है. साथ ही वह अपनी परंपरा और संस्कृति के अनुसार ही विदेश में रहती है जो उसे ओरो से खास बनाता है और हमें गर्व है हमारी संस्कृति पर.
साथ ही मधु ने यह भी कहा कि मैं अपनी बेटी को सभी भारतीय महिलाओ का प्रतिनिधि भी मानती हूँ और यह भी कहती हूँ भारत में कोई भी कमजोर नहीं है और कई लोग विदेशो में भारत का नाम रोशन कर रहे है प्रियंका को सभी जानते है लेकिन ऐसे कई लोग और भी है.
Oscar-2017 'आफ्टर पार्टी' में झलका प्रियंका का ग्लैमरस Look