नई दिल्ली: वीवो प्रो कबड्डी अपने पांचवे सत्र में पूरी तरह बदल गया है. इस बार यहां भी आईपीएल की तरह प्लेऑफ खेला जाएगा,इस बारे में प्रो कबड्डी के लीग कमिशनर अनुपम गोस्वामी और अंतरराष्ट्रीय कबड्डी महासंघ के सीईओ देवराज चतुर्वेदी ने मीडिया को बताया कि पांचवें प्रो कबड्डी की शुरुआत 28 जुलाई को हैदराबाद से होगी और उसका फाइनल मैच 28 अक्टूबर को चेन्नई में होगा
चतुर्वेदी ने मीडिया से कहा कि, आईपीएल की तरह कबड्डी में भी प्लेआॅफ की शुरुआत की जा रही है और इसमें तीन क्वालिफायर और दो एलिमिनेटर के बाद फाइनल होगा. वही उनके बाद गोस्वामी ने कहां कि, तीन महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 12 टीमें कुल 138 मैच खेलेंगी और टूर्नामेंट 12 शहरों में होगा, इस टूर्नामेंट का सबसे पहले मैच तेलुगु टाइटंस और नई टीम तमिल तलाइवा के बीच होना है. वीवो प्रो कबड्डी का प्लेऑफ मैच मुंबई और चेन्नई में होगा, जबकि फाइनल चेन्नई होगा
इस बार कबड्डी में चार और टीम जुड़ गई है जिसकी वजह से कबड्डी की अब कुल 12 टीमें हो गई है, जिसे 2 भागो में बाटा गया है, जोन-ए में दबंग दिल्ली, जयपुर पिंक पैंथर्स, पुणेरी पल्टन, यू मुम्बा, हरियाणा स्टीलर्स और गुजरात फॉर्चुन जाइंट्स टीम है, वही जोन बी में तेलुगु टाइटंस, बेंगलुरू बुल्स, पटना पायरेट्स, बंगाल वारियर्स, यूपी योद्धा और तमिल तलाइवा टीमें है.
भारत को हराने के लिए वेस्टइंडीज टीम में शामिल हुए यह दो नए खिलाडी
हैदराबाद अंडर 19 की महिला कप्तान को मिली अमेरिका टीम में जगह
मलिंगा पर लगा 6 महीने का प्रतिबंध, जानिए वजह ?