फरवरी का वैलेंटाइन वीक चल रहा है. आज इस वीक का पांचवा दिन है, जिसे हम प्रॉमिस डे के रूप में मनाते है. बीते दिनों टेडी बियर डे भी मनाया गया. जिसमें लवर्स ने एक दूसरे को क्यूट से टेडी बियर गिफ्ट किये. आइये आपको बताते है प्रॉमिस डे की कुछ महत्वपूर्ण बातें, जिसको फॉलो करना किसी भी रिलेशनशिप में बहुत इम्पोर्टेन्ट होता है.
किसी भी रिश्ते में प्यार, गिफ्ट, केयर के अलावा अगर सबसे इम्पोर्टेन्ट कोई चीज है, तो वह है प्रॉमिस मतलब भरोसा. ज़िन्दगी को लगातार हसीन बनाये रखने के लिए प्यार को समय-समय पर कुछ प्रॉमिसेस की जरूरत होती है. प्रॉमिस किसी भी रिश्ते में मेडिसिन का काम करते है, बशर्ते ईमानदारी से निभाए जाए. आजकल के रिश्ते टूटने की सबसे बड़ी वजह भरोसे का टूटना ही होता है.
आपको बताते है कुछ प्रॉमिसेस जो आपके रिश्तों को मिठास से भरकर, फिर से ताजा कर देगा, जिससे आपकी और आपके पार्टनर की ज़िंदगी और आसान हो जाएगी. सबसे पहले हम बात करते है, स्वास्थ्य की, आपके पार्टनर की सेहत का ख्याल रखने की आदत आपके रिश्तों में हमेशा अपनापन बनाए रखती है. दूसरा आपके पार्टनर की छोटी-छोटी इच्छाएं पूरी करने की जिम्मेदारी, जिससे आप रिश्तों में हमेशा कुछ नए का एहसास करते रहते है. तीसरी और सबसे जरूरी बात, आप अपने पार्टनर को हमेशा के लिए रिश्ते में लॉयल्टी का वादा करके छोटे-छोटे झगड़ों और शक करने जैसी बीमारी से छुटकारा पा सकते हो.
WhatsApp Status : Promise Day Special
Valentine Special : संजू बाबा और माधुरी दीक्षित की प्रेमकहानी के पीछे का सच