फिरोजपुर : साल के आखिरी दिन को, आतंकियों ने एक बार फिर अपने नापाक इरादों को अंजाम देने के लिए, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सी.आर.पी.एफ. कैंप पर हमला किया. इस हमले में अब तक तीन आतंकी मारे जा चुके हैं, वहीं सेना के 5 जवान भी शहीद हुए. आतंकी हमले में शहीद होने वाले जवानो में फिरोजपुर के रहने वाले जवान जगसीर सिंह (32) भी थे.
गांव लोहगढ़ के जगसीर सिंह के शहीद होने की खबर मिलने पर पारिवारिक सदस्यों के साथ-साथ पूरे गांव में मातम छा गया है. शहीद के परिवार में पत्नी, 2 बेटियां और एक पुत्र है. देश की सीमाओं की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले पंजाब के इस सिपाही जगसीर सिंह को सेना में उनकी बहादुरी और ईमानदारी के लिए जाना जाता था. गौरतलब है कि जब देश नए साल के स्वागत के जश्न की तैयारियों में व्यस्त था, तब जगसीर सिंह अपने साथियों के साथ आतंकियों से लड़ रहे थे, ताकि हम देश में सुरक्षित जी सकें .
इस साल सेना ने अपने विशेष ऑपरेशन ऑल आउट के तहत 200 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया है. इसके बावजूद आतंकी हमले काम नहीं हो रहे हैं. इस साल कई मर्तबा सेना के बेस केम्पो पर आतंकी हमले हुए हैं.
पुलवामा हमला: पुलिस कांस्टेबल का बेटा निकला फिदायीन