तुलसी का पौधा- यह एक औषधीय पौधा है जो लगभग हर घर में पाया जाता है यदि इस पौधे को अपने घर या आँगन में लगाते है तो यह आपके घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करके वहां सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न करता है अगर इस पौधे के समक्ष प्रतिदिन सुबह शाम घी का दिया जलाया जाए तो घर में सुख समृद्धि आती है.
नीबू का पौधा- नीबू का पौधा लगाना शुभ माना जाता है इसे लगाने से व्यक्ति के घर में सुख,शांति और समृद्धि आती है तथा परिवार में एकता रहती है.
बांस का पौधा- बांस का पौधा घर में लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है किन्तु इस पौधे को गमले में लगाते वक्त इस बात का ध्यान रखें की गमले में पानी एवं कंकर अवश्य हों.
मनी प्लांट का पौधा- मनी प्लांट का पौधा घर में लगाने से घर में कभी भी धन की कमी नहीं होती है किन्तु इसे लगते वक्त दिशा का ज्ञान होना आवश्यक है याकि यह गलत दिशा में लग जाए तो आपके खर्च में वृद्धि करता है.
गुलाब का पौधा- गुलाब का पौधा घर में लगाने से आपके घर में प्रेम, शांति और रिश्तों में मधुरता बनी रहती है.
चमेली का पौधा- चमेली का पौधा घर में लगाना शुभ माना जाता है इसे लगाने से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और आपके पारिवारिक रिश्तों में प्रेम बना रहता है.
राशि के अनुसार जाने अपना प्रेम सम्बन्ध
भूल से भी इस समय न सोएं वरना हो जाओगे कंगाल
शास्त्र के ये नियम जीवन को बनाते है स्वस्थ और निरोगी
रविवार के दिन इस चीज के सेवन से मिलता है समाज में मान सम्मान