रेटिंगः 3.5 स्टार
कलाकार : इरफान खान, पार्वती, नेहा धूपिया, ईशा श्रवणी, नवनीत निशान, अमन शर्मा और ब्रिजेंद्र काला
निर्देशक : तनुजा चंद्रानिर्माता, सुतापा सिकदर, शैलजा केजरीवाल, अजय जी. राय
संगीत : अनु मलिक, रोचक कोहली, विशाल मिश्रा
अपनी सीरियस इमेज को तोड़ते हुए इरफान अब कॉमिडी, रोमांटिक किरदार निभाते नजर आ रहे हैं. यही वजह है पीकू में उनके इस अंदाज को दर्शकों का ढेर सारा प्यार भी मिला. इन दिनों इरफान अपनी नई फिल्म 'करीब-करीब सिंगल' को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म की कहानी आज के यूथ को टारगेट करती है.
कहानी
फिल्म की कहानी दो ऐसे किरदारों की कहानी है जो बढ़ती उम्र में सिंगल हैं और साथी की खोज में हैं. जयश्री (पार्वती) विधवा है और एक इंश्योरंस कम्पनी में काम करती हैं. वही दुसरी तरफ योगी प्रजापति (इरफ़ान खान) एक फ्लॉप कवि हैं जिनकी किताबे नहीं बिक रही. इंटरनेट के सहायता से दोनों मिलतें है और शादी करने के लिए साथी खोज रहें हैं. किसी वजह से दोनों ही कलाकार एक साथ लम्बी छुट्टी पर निकलते हैं. दोनों में प्यार हो जाता है पर इज़हार नहीं हो पाता. शादी हो पाती है या नहीं यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी.
परफॉरमेंस
पहला हाफ मस्त चलता है, इरफान खान की एक्टिंग पानी की तरह बहती है और वह कहानी में जान डालते हैं. उनकी स्क्रीन प्रेजेंस बहुत मजबूत है. लेकिन ऐसा लगता है कि डायरेक्टर और राइटर के पास फिल्म को लेकर अच्छा कॉन्सेप्ट तो था लेकिन कहानी नहीं थी. इरफान की तीन गर्लफ्रेंड्स का जिक्र और भी कई ऐसी बातें हैं जिनके कोई मायने नजर नहीं आते हैं.
तो ये है काजोल का बचपन का प्यार...
ऐश्वर्या राय की फोटो खींचने पर आग बबूला हुए अभिषेक
कैटरीना ने शेयर की अपने शानदार एब्स की फोटो...